बिल्सी। आज रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने नगर के तहसील रोड स्थित कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का टीवी पर सीधा प्रसारण को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इसके अलावा यहां आए कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार जनता के हितों के लिए काम कर रही है। जिसका सीधा लाभ भी जनता को मिल रहा है। उन्होने कहा कि कैंप बदायूं और बिल्सी स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा। साथ ही उनका समय पर निराकरण भी किया जाएगा। इस मौके पर गगन राठी, अनुज जौहरी, मोहित गुप्ता, दीपक चौहान, राहुल वार्ष्णेय, भुवनेश लड्डा, निखिल सक्सेना, अर्पित शर्मा, पीयूष शाक्य, शेखर सक्सेना, पवनेश यादव, राहुल माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।