बरेली। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की मेन बाजार में सीखों वाली गली के पास शुभम ज्वेलर्स की दुकान के सामने बाबा महाकाल के भक्तों ने विशाल भंडारा कराया। जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रमुख समाजसेवी सर्राफा व्यापारी शुभम अग्रवाल व प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कस्बे के प्रमुख समाजसेवी एवं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने वाले और हर साल 300 लोगों का जत्था लेकर महाकाल के दर्शन करने वाले महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल की आज 3 नवंबर दिन सोमवार को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर दूर दराज से आए महाकाल के भक्तों एवं प्रमुख समाजसेवियों व राजनीतिक लोगों और कस्बे के व्यापारियों एवं कस्बा वासियों ने महंत सत्य प्रकाश अग्रवाल के चित्र पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। और उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही। उसके बाद कस्बे की मेन बाजार में विशाल भंडारा कराया गया। भंडारे में दूर दराज से बरेली चौबारी गंगा दशहरा मेले में जा रहे श्रद्धालुओं एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से साप्ताहिक बाजार खरीदारी करने आए लोगों और राहगीरों एवं कस्बा वासियों ने पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी, मेवाओं से बनी खीर का आनंद लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मीरगंज विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, व्यापारी शशांक अग्रवाल उर्फ अन्ना भाई, हिमांशु अग्रवाल, सुबोध पोरवाल, सूचित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, वरिष्ठ कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, सर्राफा व्यापारी नरेश ऐरन, विनोद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, दीनानाथ, मुकेश भारद्वाज, डॉक्टर हरदेव गंगवार, संजीव अग्रवाल, रमेश भारद्वाज, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, ठेकेदार गौरव मिश्रा, राज कपूर गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, अमित कुमार सिंह, श्याम सुंदर गुप्ता, दीपक गोयल, कमल गुप्ता, शशांक गुप्ता उर्फ मोनू, सुनील रस्तोगी, अंशुल अग्रवाल, पप्पू पान वाले, अमित गोयल, सतीश गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रेम प्रकाश गर्ग, बबलू सैनी, राजकुमार कश्यप, सुनील पांडे, रामकुमार, सर्राफा व्यापारी शुभम अग्रवाल, अन्ना भाई, प्रशांत अग्रवाल आदि लोगों श्रद्धांजलि एवं भंडारा कार्यक्रम में समिल रहे।