बदायूं की तंग गलियों से अब ई-रिक्शा उठाएंगे कूड़ा,शिवपाल, आदित्य,आबिद,फात्मा ने हरी झंडी दिखाई
बदायूं। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और संकरी गलियों में कचरा उठान की समस्या को दूर करने के लिए नगर पालिका परिषद ने सोमवार को एक नई पहल की शुरुआत की। पालिका की ओर से खरीदे गए 29 ई-रिक्शा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये ई-रिक्शा अब बदायूं की उन गलियों से भी कचरा उठाएंगे, जहाँ बड़े वाहन नहीं पहुँच पाते थे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव, पूर्व मंत्री आबिद रजा और पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। पालिका कार्यालय परिसर में इन ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है।

राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चरमराई हुई है, और जनता महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर है, जबकि गरीब और किसान दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को दो करोड़ नौकरियाँ देने का वादा किया था, न ही युवाओं को रोजगार। किसान खाद और डीएपी के लिए लंबी लाइनों में खड़े हैं। इतिहास में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। “देश को दो गुजराती और दो पैसे वाले लोग चला रहे हैं। सरकार गरीबों, छात्रों और बेरोजगारों की नहीं सुन रही। यही वजह है कि देश में असंतोष बढ़ रहा है। पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि महंगाई चरम पर है और गरीब परेशान है। “गरीबों के हित और देश के विकास के लिए समाजवादियों को एकजुट होना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता फैसला करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जो दिन-प्रतिदिन अमीर होते जा रहे हैं, जबकि गरीब वर्ग लगातार पिसता जा रहा है।
सांसद आदित्य यादव ने नगर पालिका की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम बदायूं को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, “ये ई-रिक्शा उन गलियों में जाकर कचरा उठाएंगे, जहाँ बड़े वाहन नहीं पहुँच सकते। नगर पालिका का यह प्रयास काबिल-ए-तारीफ है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित के कार्यो में आगे है और जनता की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।
पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा सफाई व्यवस्था को लेकर यह फातिमा रज़ा का एतिहासिक कदम है लेकिन शहर के कूड़ा उठाने के साथ-साथ दिलो की गन्दगी भी दूर करके आपस में हर मजहब के लोग दिलों को भी साफ करे दिलों में मोहब्बत पैदा करे वर्तमान में नौजवान, गरीब किसान, सब परेषान है। एसआईआर प्रदेष में शुरू होने से प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट के अधिकार के लिए सभी कागज तैयार करने चाहिए ’’ह’’ से हिन्दू और ’’म’’ से मुसलमान जब ’’ह’’ और ’’म’’ मिलकर हम बनेगे तभी देष तरक्की करेगा।
पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने कहा कि नगर की तंग गलियों और वार्डों में सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि पालिका ने इन वाहनों को डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए क्रय किया है। “अब कोई भी गली सफाई से वंचित नहीं रहेगी। इन ई-रिक्शा की मदद से हर घर से कचरा एकत्र होगा और नालियों में गंदगी जमने की समस्या काफी हद तक खत्म होगी,” उन्होंने कहा। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने यह भी बताया कि यह योजना पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है, क्योंकि ई-रिक्शा से धुआं या प्रदूषण नहीं फैलता। “हमारा उद्देश्य शहर को स्वच्छ और हरित बनाना है। बदायूं को मॉडल नगर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार, बदायूं में लंबे समय से तंग गलियों में कचरा उठाने की दिक्कत बनी हुई थी। बड़ी गाड़ियों के न पहुँच पाने से नालियाँ जाम रहती थीं और दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती थी। अब इन ई-रिक्शा के माध्यम से हर वार्ड में नियमित रूप से कचरा उठाया जाएगा। इन वाहनों के लिए चालक और सफाईकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है, ताकि सफाई कार्य सुचारु रूप से चले। पालिका परिसर में बनाए गए चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ कई ई-रिक्शा चार्ज किए जा सकेंगे। यह पहल न केवल सफाई में सुधार लाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।
इस मौके पर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, पूर्व डीजीसी जवाहर सिंह यादव, सांसद पीआरओ अवधेष यादव, साजिद नेता, अषोक खुराना, बलवीर सिंह यादव, मोहतषाम सिद्दीकी, ओमवीर सिंह यादव, शषांक यादव, स्वाले चैधरी, मोहम्मद मियां, सुमेन्द्र यादव, अन्जर खाॅ, पप्पन पीर जी, मुषाहिद पीरजी, फिरोज अन्सारी, समर खाॅ, मोहम्मद नौमान, पूर्व सभासद अनवार मास्टर, माजिद, शोहराब, अफसर अली खाॅ, मुषाहिद तथा सभासद, अनवर खाॅ, ग्रीष शुक्ला, नवेद, छोटा, प्रेमलता, भागदेवी, वसीम सैफी, इन्दू सक्सेना, छोटू, बब्लू, कौसर अली खाॅ, फूल बानो, सन्तोष कष्यप, राजकुमार, जलकल अभियन्ता नितिन सक्सेना, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यब, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक केषव गंगवार, कर निर्धारण अधिकारी चन्द्र भूषण, लवी कुमार, लिपिक सचिन सक्सेना समेत कर्मचारी मौजूद रहें। संचालन फरहत सिद्दीकी ने किया।




















































































