भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता,पीलीभीत विजेता
बदायूं। देश के स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए भारत विकास परिषद के तत्वाधान में शाखा स्तर से प्रांत एवं प्रांत स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के क्रम में प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भारत विकास परिषद बदायूॅ गौरी शंकर शाखा बदायूॅ के आतिथ्य में जनपद के बी0आई0एम0टी0 कालेज में किया गया इस प्रतियोगिता में प्रांत के विभिन्न जनपद के 8 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीम ने हिंदी एवं संस्कृत भाषा में देशभक्ति गीतों का मधुर गायन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक आर0एस0एस0 सुधांशु , अति विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सदस्य आर0एस0एस0 एड0 सत्य प्रकाश मौर्य, कार्यक्रम पर्यवेक्षक क्षेत्रीय संयुक्त सचिव नरेंद्र अरोड़ा, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जोली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, प्रांतीय वित्त सचिव डॉ0 पंकज शर्मा प्रांतीय संगठन सचिव डॉ0 अनिल सक्सेना, क्रांति गतिविधि संयोजक राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगित गुरुदेव शर्मा, प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा अजय सक्सेना, प्रांतीय गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती ज्योति खुराना, सहसंयोजक अंशु शर्मा, जिला संयोजक आयुष भारद्वाज शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय, सचिव सौरभ रस्तोगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारत मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि, पर्यवेक्षक एवं प्रांत स्तरीय समस्त आगंतुकों का प्तका पहनाकर बैज लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात प्रांत की कुल 7 शाखाओ की ओर से आई छात्र-छात्राओं की टीम ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत्ति असिस्टेंट प्रो0 संगीत मनीषी डॉ0 मदन मोहन लाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 निशा पाठक एवं मुख्यमंत्री द्वारा बदायूं श्री से विभूषित श्रीमती आयुषी रहे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद गायन में भारत विकास परिषद की टाइगर शाखा पीलीभीत से आए चिरौजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीलीभीत के छात्र प्रथम स्थान पाकर विजेता बने।

वहीं द्वितीय स्थान पर नाथ नगरी बरेली शाखा से आये शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, बरेली की छात्राएं उपविजेता बनी। तृतीय स्थान पर गौरी शंकर शाखा बदायूं से आई ब्लूमिंग डेल स्कूल के छात्र-छात्राएं रहे।
क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि विजेता टीम अब अगले स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित की जाएगी। प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली ने प्रांत के समस्त जनपदों से आए छात्राओं, उनके शिक्षकों के साथ-साथ भारत विकास परिषद के तमाम शाखाओ के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता टीम को आगामी प्रतियोगिता हेतु पूर्ण मनोयोग से तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक बदायूॅ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुधांशु जी, पर्यवेक्षक- क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक महिला सहभागिता कविता खुराना, प्रांतीय अध्यक्ष संजीव जौली, प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी, प्रांतीय वित्त सचिव डॉ0 पंकज शर्मा प्रांत संगठन सचिव डॉ0 अनिल सक्सेना, प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता ज्योति खुराना, प्रांतीय सहसंयोजक संस्कार अंशु शर्मा, प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा अजय सक्सेना, प्रांतीय गतिविधि संयोजक राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता गुरुदेव शर्मा, विनोद गुप्ता, जिला संयोजक आयुष भारद्वाज, शाखा संरक्षक रामावतार मिश्रा, चंद्र प्रकाश गुप्ता, शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय, शाखा सचिव सौरभ रस्तोगी, प्रमिला गुप्ता, राजीव भारती, इं0 अनिल शर्मा, रविंद्र रस्तोगी, मंगला माता शाखा वज़ीरगंज अध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय, सचिव गौरव वार्ष्णेय, नेमपाल सिंह, देवेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र गुलाटी, हरिकिशन वर्मा, विजय कौशिक, अजय मिश्रा, विनीत सक्सेना, कुमकुम वार्ष्णेय, निधि वर्मा राहुल चौबे, किशन चंद शर्मा, तेजस रस्तोगी, ई0 रमाशंकर, रवि शर्मा, आराध्य शर्मा समेत तमाम दायित्वधारी मौजूद रहे।




















































































