शाहजहांपुर के स्वामी शुकदेवानंद में पांच दिवसीय खेल महोत्सव शुरू,खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद पांच दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।
खेल एवं शारीरिक स्वास्थ्य का जीवन में उतना ही महत्व है जितना कि मानसिक स्वास्थ्य का। हम सभी को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा किंतु नियमित समय निकालकर प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। शारीरिक अक्षमता कहीं न कहीं हमारे कैरियर के विकास को बाधित करेगी। उक्त उदगार पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पांच दिवसीय स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु खेल एवं क्रीडा संबंधी गतिविधियां एक अनिवार्य घटक हैं। इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें खेलों के प्रति निष्ठा रखते हुए अपने परिवार, समाज, महाविद्यालय, एवं राष्ट्र के विकास व सम्मान हेतु इनमें पूरे उत्साह व परिश्रम के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेकर हुआ। मार्च पास्ट मेजर अनिल मालवीय के निर्देशन में संपन्न हुआ। स्वागत गीत डॉ कविता भटनागर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र के द्वारा एवं समारोह का परिचय कार्यक्रम संयोजक व कॉलेज के क्रीड़ा सचिव प्रो. अजीत सिंह चारग के द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्रा वृंदा शर्मा के द्वारा सभी खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई गई तथा वसुंधरा, प्राची वर्मा, श्रेया पांडेय आदि के नेतृत्व में मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एसएसएमवी की छात्राओं के द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में कॉलेज के क्रीड़ा उपसचिव डॉ प्रांजल शाही के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ जयशंकर ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो मीना शर्मा, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ शिशिर शुक्ला, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ कमलेश गौतम, डॉ संदीप अवस्थी, डॉ प्रमोद यादव, अक्षत दीक्षित, शिवओम शर्मा, मनोज अग्रवाल, अवनीश चौहान आदि उपस्थित रहे।
खेल महोत्सव के प्रथम दिन मुख्यतः 50 मीटर दौड़ तथा 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिनके परिणाम निम्नवत रहे
50 मी दौड़ (कक्षा-6 बालक वर्ग)
प्रथम- अनिकेत (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
द्वितीय- आतिथ्य (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
तृतीय- अत्रेय (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)

50 मी दौड़ (कक्षा-7 बालक वर्ग)
प्रथम- राजवंश (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
द्वितीय- अक्षत (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
तृतीय- आकाश(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
50 मी दौड़ (कक्षा-6 बालिका वर्ग)
प्रथम- आर्या (श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
द्वितीय- आराध्या(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
तृतीय- आराध्या(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
50 मी दौड़ (कक्षा-7 बालिका वर्ग)
प्रथम- निमरत(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
द्वितीय- कनिष्का(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
तृतीय- परिणीति(श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ)
800 मी दौड़ ( जूनियर बालक वर्ग)
प्रथम- अंकुल पाल (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
द्वितीय- उस्मान अली (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
तृतीय- दिव्यांश सिंह (स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज)
800 मी दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग)
प्रथम- गुनगुन मौर्या (स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज)
द्वितीय- दुर्गा (स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज)
तृतीय- अनुपम (स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय)




















































































