बदायूं। डीएम ने रुहेलखण्ड के मिनी कुंभ के रूप में विख्यात ककोड़ा मेला में गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले स्नान की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डियूटी पर लगे समस्त अधि0/कर्म0गण को ब्रीफिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही साथ ही जिलाधिकारी ने घुड़सवारी कर क्षेत्र का मेला कपड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया वह की गई तैयारी का जायजा भी लिया वह संबंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का भली प्रकार निर्माण करें उन्होंने जनपद वासियों से अपील की की वैदिक से अधिक संख्या में मेला कपड़ा में आकर धर्म लाभ प्राप्त करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।