बरेली। भीम आर्मी जनपद बरेली की जिला स्तरीय गहन समीक्षा बैठक प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू के नेतृत्व में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद, तहसील, ब्लॉक, नगर एवं न्याय पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य संगठन की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करते हुए आगामी दो माह में भीम आर्मी को प्रत्येक गांव तक सशक्त रूप से पहुँचाना था। इस दौरान प्रदेश महासचिव एडवोकेट विकास बाबू ने सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत समीक्षा की और यह जाना कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन विस्तार हेतु क्या कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि “भीम आर्मी का संगठन जनता के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए है। हमें जन-जन तक पहुँचना है, और हर गांव में संगठन की मजबूत इकाई खड़ी करनी है।” बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों को संगठन संचालन, जनसंपर्क, नेतृत्व क्षमता और सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया, ताकि हर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में प्रभावी भूमिका निभा सके। कार्यक्रम में प्रत्येक स्तर पर कार्य वितरण भी किया गया और तय किया गया कि आने वाले दो माह के भीतर संगठन हर गांव तक पहुँचेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद फाजिल, जिला महासचिव डॉ. रूपकिशोर प्रजापति एवं सिद्धांत गौतम, जिला उपाध्यक्ष सैम मैसी, शाकिब मेवाती और महेंद्रपाल सागर उपस्थित रहे। साथ ही तहसील अध्यक्ष फरीदपुर से सुनीता सिंह, आंवला से शंकर वाल्मीकि, मीरगंज से अंकित सागर, बहेड़ी से हसन रजा, नवाबगंज से जान मोहम्मद तथा अन्य सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।