हर बूथ पर दस यूथ जोडने का काम करेगी युवा राष्ट्रीय लोकदल : सचिन अहलावत

बदायूं। राष्ट्रीय लोकदल के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल कार्यलय गांधी नगर पर किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने की तथा कार्यक्रम का संचालन युवा जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजनौर से आये युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सचिन अहलावत रहे सचिन अहलावत की मौजूदगी के तमाम युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता को ग्रहण किया ।

युवाओं को सबोधित करते हुए सचिन अहलावत ने कहा युवा राष्ट्रीय लोकदल के माध्यम से जिले मे जगह जगह प्रशिक्षण शिविर लगाये जायगे जहां लोगों को राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की विचारधारा से अबगत कराया जायेगा जिले के हर बूथ पर दस यूथो को जोडा जायेगा , संगठन की मजबूती पर जमीनी काम करने बालो को ही राष्ट्रीय लोकदल मे जगह है , प्रशिक्षण शिविर के ट्रैंड युवाओं के द्वारा आज से 240 दिनो के अंदर जिले के हर गांव नगर मौहल्ला के घर घर तक राष्ट्रीय लोकदल की बिचारधारा को पहुचाने का काम करेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जंयत चौधरी की नीतियो से युवाओं को अबगत किया जायेगा इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने पार्टी मे आस्था व्यक्त करते हुए इस दौरान युवा राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता लेने बालो मे रविन्द्र मौर्य, कमल सक्सेना, संजय सागर,कोषतब पटेल, हिमांशु राठौर, जहाबीर प्रजापति, जीतू ,गुड्ड, दुर्वेश ,जुल्फकार, हिमांशु, अबनीश ,संतोष, बाबूसिंह ,पुष्पेंद्र, मोहित यादव,आशीष यादव , आयुष मिश्रा ने पार्टी सदस्यता ग्रहण की ।युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा युवा देश की रीड है और राष्ट्रीय लोकदल युवाओं का दल है राष्ट्रीय लोकदल अब जल्द जिले के हर गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलायेगी और छ माह के अंदर 10 हजार युवाओं को राष्ट्रीय लोकदल मे जोडने का काम किया जायेगा, राष्ट्रीय लोकदल किसानों नौजवानो ,छात्रो का दल है एक यही बो पार्टी है जो हर समय किसानों के लिए खडी है राष्ट्रीय लोकदल मे ही किसानों नौजवानो छात्रो का उज्वल राजनीतिक भबिष्य है अब राष्ट्रीय लोकदल को वूथ स्तर से मजबूती दी जायेगी ।जितेंद्र सिंह यादव ने कहा मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार युवा बिरोधी सरकार है ये सरकार युवाओं को ऐसा कुछ भी नहीं कर रही हैं जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले आज के समय में रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल ठगा जा रहा है ,पढालिखा युवा आज के समय मे मजबूर होकर पकोडे बेचने के लिए मजबूर हैं और बही दूसरी ओर हमारे देश का किसान पिछले आठ महा से कृषि बिल के बिरोध मे दिल्ली बैठे हैं जिस दौरान 400 किसानों की मौत हो चुकी हैं युवा राष्ट्रीय लोकदल के जिला प्रभारी अनिल यादव व जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश मे अराजकता का माहौल है किसान का बुरा हाल है बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से नही हो रही है इन अव्यवस्था के चलते जनता का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है देश मे किसान बर्ग आज सरकार की नीतियों से परेशान है और आने वाला समय राष्ट्रीय लोकदल का ही है देश का किसान आज राष्ट्रीय लोकदल के साथ खडा है क्योंकि हमारे नेता माननीय जंयत चौधरी जी ने किसानों के हक की लडाई को मजबूती के साथ लड रहे है और जनता ने 2022 मे राष्ट्रीय लोकदल को चुनने का मन बना लिया है , राष्ट्रीय लोकदल जल्द गांव गांव जाकर हर बूथ पर दस यूथ जोडकर संगठन की विशाल टीम को तैयार करेगी और सरकार की करतूतों को आम जनता के सामने लाने का काम किया जायेगा ।इस मौके पर.रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लता पटेल, युवा रालोद के जिलाध्यक्ष योगेश यादव, छात्र जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, रालोद जिला महासचिव हरिनन्दन सिंह पटेल, धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट, मोहित चौधरी, आकाश शर्मा विधानसभा दातागंज अध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता जलज यादव, विपिन यादव, युवा जिला सचिव कौशिक प्रताप सिंह, गगन गुप्ता, अकित सक्सेना, आशीष कुमार, हनी तोमर , पंकज कुमार, मंजीत तोमर , विपिन यादव ,वीरेश कुमार ,गौरव मौर्य नितिन चौहान, गौरव मौर्य, सहसवान विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव, नगर अध्यक्ष छात्र रिषभ साहू ,अरूण कुमार, अता खान, संजय सागर, कमल सक्सेना, धर्मेंद्र मौर्या, बिनोद शाक्य ,सोहन शर्मा, सुनील, हरविंदर सिंह, रविन्द्र यादव, अरूण कुमार, अनिल यादव, अकिंत कुमार, रनवीर यादव,पुष्पेंद्र यादव,गोपाल शर्मा, सोहन पाठक उर्फ कल्लू, सुनील कुमार, धीरेंद्र यादव, सुशील कुमार, आकाश शर्मा , मोहित चौधरी, बाबूसिंह, आदि मौजूद रहे ।
