बरेली । वालीबॉल एवं बास्केटबॉल में गर्ल्स एवं व्वायज़ के लिए अलग-आयोजन किया गया। जिसमें वाली वालीबॉल बालक वर्ग में टोपाज़ सदन प्रथम, सफायर द्वितीय, एमरल्ड तृतीय, रूबी चौथे स्थान पर रहा। वालीबॉल बालिका वर्ग में सफायर सदन प्रथम, रूबी सदन द्वितीय, एमरल्ड तृतीय एवं टोपाज़ सदन ने चौथा स्थान प्राप्त किया। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में टोपाज़ सदन प्रथम रूबी सदन द्वितीय, सफायर तृतीय व एमरल्ड सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। बास्केटबॉल बालक वर्ग में रूबी सदन प्रथम, सफायर द्वितीय, एमरल्ड सदन तृतीय व टोपाज़ सदन चौथे स्थान पर रहा। जहाँ एक तरफ़ मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते बनता था वहीं दूसरी ओर नवनिर्मित सभागार में चल रही थी क्विज़ प्रतियोगिता। जिसमें सभी को परास्त कर एमरल्ड सदन में बढ़त हासिल कर ट्राॅफी पर कब्जा कर लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल व प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों पुरस्कृत किया ने किया।