बदायूं। भारत विकास परिषद के बैनर तले प्रत्येक वर्ष होने वाली रोहिलखंड पूर्व प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन का दायित्व इस बार नगर की गौरी शंकर शाखा को दिया गया है। गौरी शंकर शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने बताया कि भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बी0आई0एम0टी कॉलेज ककराला रोड बदायूं पर कल दिनांक 2 नवंबर 2025 दिन रविवार प्रातः 9 बजे से को किया जाएगा। जिला संयोजक आयुष भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं के विभाग प्रचारक श्री सुधांशु जी एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री नरेंद्र अरोड़ा उपस्थित रहेंगे। प्रांत गतिविधि संयोजक अजय सक्सेना ने बताया कि प्रांत के अंतर्गत आने वाले जनपदों से समूह गान प्रतियोगिता के लिए आने वाली टीमों का पंजीकरण प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा तत्पश्चाप दीप प्रज्वलन प्रातः 10:00 बजे और प्रतियोगिताओं का प्रारंभ प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन भोजन एवं पुरस्कार वितरण के साथ दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा।