शाहजहांपुर। स्वामी शुखदेवानंद कॉलेज, शाहजहाँपुर में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक विशेष मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Oral Quiz Competition) का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान, तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर आधारित रही। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, एकता और जागरूकता की भावना को प्रबल करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार आज़ाद एवं उप-प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल जी के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर दोनों ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सरदार पटेल के जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले 25 सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर तुरंत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रही। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, सहयोगी शिक्षकों और स्वयंसेवकों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।