बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम बकैनिया काले खां निवासी मुकेश कुमार ने अपने भाई सुरेंद्र कुमार की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया है। मुकेश के अनुसार, उन्होंने 27 अक्टूबर 2025 को थाना बहेड़ी में मु.अ.सं. 1030/2025 दर्ज कराया था। आरोप है कि सुरेंद्र को उसकी मित्र रुचि, उसके पिता रामपाल, माता और भाई राहुल ने धोखे से घर बुलाकर लड्डू-गुजिया व आचार में जहर मिलाकर खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मरने से पहले सुरेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें अपनी मौत के लिए रुचि व उसके परिजनों को जिम्मेदार बताया था। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किया है और न ही उनके घर दबिश दी है। उनके अनुसार, पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है। परिजनों का कहना है कि घटना के अगले दिन ही रुचि ने विवाह कर लिया, जिससे परिवार का आक्रोश और बढ़ गया है। इससे मृतक की दिव्यांग बहन मीना गहरे सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित पक्ष ने अधिकारियों से आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की मांग की है।