बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में जेबकटी का एक मामला सामने आया है। अशोक नगर मढ़ीनाथ निवासी बृज किशोर पुत्र स्वर्गीय पुत्तू लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने गुरुवार को समय लगभग 11 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सीतापुर अस्पताल अयूब खां चौराहा शाखा से अपनी पत्नी के इलाज के लिए ₹35,000 रुपये निकाले थे। बृज किशोर ने रुपये पैंट की दाहिनी जेब में रख लिए और अयूब खा चौराहे से घर जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गए। उनके साथ ऑटो में एक अज्ञात युवक भी बैठा था जो मढ़ीनाथ पुलिया से कुछ दूर पहले ही उतर गया। घर पहुंचने पर जब बृज किशोर ने जेब देखी तो वह कटी हुई थी और ₹35,000 रुपये गायब थे। पीड़ित ने बताया कि उसी युवक ने चालाकी से उनकी जेब काटकर रुपये निकाल लिए। पीड़ित बृज किशोर थाना सुभाष नगर में तहरीर देने गया पुलिस ने लेने से इनकार कर दिया पीड़ित मायूस होकर घर आ गया।