बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस मॉडर्न स्कूल, पुरानी पुलिस लाइन्स में आयोजित “नई उड़ान” प्रदर्शनी एवं बुक फेयर का विधिवत शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में कला, शिल्प, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों से संबंधित विभिन्न मॉडल, चार्ट, प्रोजेक्ट और नवाचारपूर्ण प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों द्वारा तैयार किए गए वर्किंग मॉडल तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रयोग विशेष रूप से सराहे गए। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षक प्रस्तुति रही नुक्कड़ नाटक – “सोशल मीडिया: वरदान या अभिशाप?” बच्चों ने साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल फुटप्रिंट और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर प्रभावी संदेश दिया, जिसे एसएसपी ने अत्यंत सराहनीय बताया। बुक फेयर में बाल साहित्य, विज्ञान कथा, जीवनी एवं शैक्षिक पुस्तकों का समृद्ध संग्रह देखने को मिला, जिसे विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक देखा। उद्घाटन के उपरांत एसएसपी श्री अनुराग आर्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा “बच्चे देश का भविष्य हैं। यहाँ प्रस्तुत रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और सामाजिक जागरूकता गर्व करने योग्य है। पुलिस परिवार का यह विद्यालय नई पीढ़ी को नैतिकता, अनुशासन और नवाचार की राह दिखा रहा है। मैं सभी बच्चों को शुभकामनाएँ देता हूँ नई ऊँचाइयों को छुएँ, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहें।”