बरेली। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जनपद में “रन फॉर यूनिटी 2025” का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता, सौहार्द एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे रिज़र्व पुलिस लाइन, बरेली के परेड ग्राउंड से हुआ, जो गांधी उद्यान तक संपन्न हुआ। इस दौड़ में बरेली पुलिस, जिला प्रशासन, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मुख्य अतिथि एडीजी ज़ोन बरेली रमित शर्मा ने अपने संबोधन में सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकीकरण का महानायक बताते हुए कहा कि यह दौड़ केवल शारीरिक गतिविधि नहीं, बल्कि भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प है। डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करता है तथा समाज में एकता की मजबूत नींव रखता है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। यह दौड़ उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है। उनके द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “राष्ट्रीय एकता ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस कर्मी , महिला रिक्रूट आरक्षी, पीएसी, एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस तथा पेयजल की जांच-परख व्यवस्था सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, भाईचारे, सौहार्द एवं समरसता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया तथा सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान को नमन किया गया।