बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने 91 ग्राम स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। घटना के अनुसार, 31 अक्टूबर की रात्रि गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी की टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि होटल द आर्च इन के पास खाली पड़े मैदान में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर किसी खरीदार की तलाश में खड़ा है। जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 91 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इरशाद पुत्र नन्हू, निवासी ग्राम हमीनाबाद, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्मैक को जनपद रामपुर के स्वार क्षेत्र से खरीदकर अधिक मुनाफे के लिए छोटी-छोटी मात्रा में राहगीरों को बेचने की बात स्वीकार की। आरोपी बताया कि वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर नशा बेचता है, जिससे संदेह नहीं होता। तस्कर पर पुराने मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय , उनि विनय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी सैटेलाइट , उनि रवि तोमर , कांस्टेबल दीपांशु पोसवाल, कुर्बान अली मौजूद थे। पुलिस पूछताछ के आधार पर सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी कर रही है।