बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन्स का विस्तृत निरीक्षण कर पुलिस बल की सुविधाओं एवं कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आरटीसी के लिए बनाए जा रहे नए क्वार्टर गार्ड का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समय सीमा को संतोषजनक बताया। इसके बाद उन्होंने बैरिकों का निरीक्षण कर रिक्रूट महिला आरक्षियों के रहने-सहन की स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। एसएसपी ने आरओ प्लांट के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही मैस (भोजनालय) का निरीक्षण कर भोजन, स्वच्छता तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने मैस फॉलोअर्स को स्वच्छता मानकों को और बेहतर बनाए रखने के लिए भी सख्त हिदायत दी। इसके अतिरिक्त एसपी ट्रैफिक के नवनिर्मित कार्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति एवं उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई।