बरेली। थाना देवरनियाँ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध असलहा लिए घूम रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 30 अक्टूबर की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मकसूदनपुर से जोखनपुर जाने वाले तिराहे से करीब 65 कदम दूरी पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी वार्ड 4, मोहल्ला गौटिया, कस्बा रिछा, थाना देवरनियाँ के रूप में हुई। थाना देवरनियाँ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस के अनुसार मो. शाहिद शातिर अपराधी है तथा थाने का एचएस है। आरोपी पूर्व में चोरी, गौकशी, धोखाधड़ी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी अवैध असलहा लेकर किसी संगीन वारदात की फिराक में घूम रहा था, तभी दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी , उनि सुरेन्द्र सिंह, हेका राजीव कुमार , कांस्टेबल संदीप कुमार मौजूद थे।