बदायूँ । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय बदायूं में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चन्दोला ने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक सूचना ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन, व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को साकार रूप दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और हमें उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को सुदृढ़ बनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे सदैव देश की एकता, अखण्डता और बंधुता को बनाए रखने में अपना योगदान देते रहेंगे। कार्यालय परिसर में देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल रहा और कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल अमर रहें के जयघोष के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधान सहायक मु0 अगराज खाँ, संरक्षक अमर सिंह राना, कम्प्यूटर ऑपरेटर बहार हुसैन, अनुसेवक सोमेन्द्र सिंह राठौर, वाहन चालक महेन्द्र पाल सिंह एवं चपरासी अंशु मौजूद रहे।