बदायूँ। दातागंज मार्ग स्थित श्रीमद ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में गोपाष्टमी पर्व पर बारहवाँ गोमाहोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ मनाया गया। धाम में पल रहीं सैकड़ों गोवंशों का पूजन किया गया। शहर एवं आसपास के सैकड़ों गोप्रेमियों ने गोमाताओं की सामूहिक दिव्य महा आरती भी करी। गोमाहोत्सव में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्रह्मदत्त गौशाला धाम गोपाष्टमी के पावन पर्व को गायों के उत्सव के रूप में मनाने का विगत बारह वर्षों से अद्भुत एवं श्रेष्ठ कार्य कर रही है। दानवीरों का किया गया अभिनंदन ब्रह्मदत्त गौशाला धाम में निरंतर पूरे वर्ष भूसा, हरा चारा, चोकर, मोटा आटा अथवा निर्माण कार्यों से सहयोग करने वाले प्रमुख दानवीरों एवं संस्थाओं का अभिनन्दन किया गया। टीकाराम एंड संस् ज्वैलर्स के अम्बुज वैश्य,प्रमिला गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों गोप्रेमी उपस्थित रहे। अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।