उझानी। नगर के स्टेशन रोड़ स्थित महात्मा गांधी पालिका इन्टर कालेज निकट श्री श्याम भवन के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 01 नवम्बर को श्री खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बडे धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। अमित मित्तल और दीपक सिंघल ने बताया कि 01 नवम्बर शनिवार को प्रात: 0 8 बजे श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली जाएगी व 02 नवम्बर को प्रातः काल आरती समापन के उपरान्त प्रसाद वितरण किया जाएगा । शोभायात्रा श्याम भवन स्टेशन रोड से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से स्टेशन रोड, घण्टाघर चौराहा, बदायूँ रोड होते हुए जजपुरा स्थित खाटू श्याममंदिर पर सम्पन्न होगी। मन्दिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा कराया जाएगा। नगर के स्टेशन रोड स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर प्रांगण में रात्रि 08 बजे से प्रभु इच्छा तक एक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें गरुग्राम के नरेन्द्र कुमार सैनी, दिल्ली के प्रदीप व अवि आशीर्वाद भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के मधुर भजन प्रस्तुत किए जाएंगे । मन्दिर में बाबा श्याम छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा तथा बाबा का भव्य श्रंगार भी किया जाएगा !