बदायूं में कमिश्नर और डीआईजी ने ककोड़ा गंगा मेला का स्थलीय निरीक्षण किया,दिए दिशा निर्देश
बदायूं। निरीक्षण के दौरान गंगा घाटो, पार्किंग स्थलो, रुट डायवर्जन व्यवस्था, कन्ट्रोल रुम और पुलिस प्रबंधन का विस्तृत जायजा लिया गया। जिलाधिकारी अवनीश राय एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।

मण्डलायुक्त एंव पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा समीक्षोपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा –निर्देश मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी द्वारा थाना कादरचौक स्थित ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंगा घाटों, पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन व्यवस्था, कंट्रोल रूम एवं पुलिस प्रबन्ध का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखने एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर प्रभावी दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाए। गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को स्नान में कोई असुविधा न हो। वाच टावरों से सम्पर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की जाये। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में दमकल (फायर ब्रिगेड) वाहन व आवश्यक उपकरण पर्याप्त संख्या में औऱ तत्पर्यता के साथ मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्गों, पार्किंग तथा डायवर्जन व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण/भम्रण के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासनिक अरुण कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर मेला आयोजन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।




















































































