बदायूं डायट में गणित ओलंपियाड हुआ,विजेता पांच छात्र-छात्राएं पुरस्कृत की
बदायूं। जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया इस गणित ओलंपियाड 2025 में 15 ब्लॉक तथा नगर क्षेत्र के ब्लॉक स्तर से आए हुए 10-10 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया विद्यालय स्तर पर चयन करने के बाद ब्लॉक स्तर पर होनहार विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें जिला स्तर पर डायट परिसर में होने वाली इस गणित ओलंपियाड 2025 में प्रति भाग कराया गया जिम प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान की गई इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक बालक बालिकाएं अभिभावक आदि ने अपने बच्चों को गणित ओलंपियाड में रुचि दिखाते हुए प्रतिभा कराया। प्रथम स्थान रजनीश सम्मेलन विद्यालय आंध्र दातागंज ने प्राप्त किया जिसने 100 में से 100 अंक प्राप्त किया द्वितीय स्थान शार्दुल शाक्य सम्मेलन विद्यालय मोहम्मद नगर जिला जगत तृतीय स्थान अंकुश उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय पिपरिया दातागंज चौथे स्थान पर श्याम शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसैया वजीरगंज तथा पांचवें स्थान पर वंशु सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय हबीबपुर आशापुर ने स्थान प्राप्त किया इन सभी पांचो छात्र-छात्राओं का चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल दिखाई दिया गणित ओलंपियाड 2025 के नोडल सुधा कुमारी ने यह आयोजन उप प्राचार्य राकेश कुमार के मार्ग दर्शन मे डायट प्रवक्ता गीता सिंह मंजरी सिंह प्रमोद कुमार डॉ रजनी सिंह दिलीप कुमार डॉक्टर अमित शर्मा निशा यादव आदि के सहयोगाधारित इस गणित ओलंपियाड में न केवल विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रश्न पत्रों का विषय तथा अंकेक्षण के समानांतर पत्रों का निर्माण कराया गया तथा एआरपी सुमेश कुमार शर्मा डॉक्टर समीउद्दीन रमन कुमार सिंह जोगेंद्र सिंह तथा ललित कुमार एवं प्रभात कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान प्रदान किया कार्यक्रम मैं अभिभावक तथा बच्चों को मनोबल बढ़ाने हेतु जहां नोडल सुधा कुमारी जी ने बताया कि जीवन के प्रत्येक पहलू में गणित का उपयोग किए बिना सफलता को प्राप्त करना नामुमकिन सा है हमें यदि सफलताओं को प्राप्त करना है तो गणित की सीढ़िया पर चढ़ते हुए आगे बढ़ना होगा संबोधित करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया वहीं उप प्राचार्य राकेश कुमार जी ने कहा कि बच्चों की सफलता केवल उनकी अपनी सफलता नहीं होती अपितु उनके पीछे उनके माता-पिता का अभूतपूर्व योगदान होता है जो उनके मनोबल को दर्शाता है कि अपने बच्चों के हित के लिए वह अपने पेट की रोटी भी छोड़ सकते हैं और जो बच्चे इस योगदान को समझते हैं वही बच्चे पूरे मन के साथ सम्मान करते हुए शिक्षा के प्रत्येक पहलू पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते हैं आज जो यहां पांच बच्चे चयनित हुए हैं यह उसी का परिणाम है और निश्चित रूप से यह न केवल अपने परिवार का विद्यालय का और ब्लॉक का अपितु जनपद का भी नाम रोशन करेंगे गणित ओलंपियाड 2025 के इस सफल आयोजन के लिए समस्त डाइट प्रवक्ताओं की टीम विभिन्न ब्लॉक से आए हुए शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए आए हुए अभिभावकों को तहे दिल से अभिवादन करते हुए मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं वक्तव्य के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया




















































































