बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। दोनों कॉलोनियों में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के प्लॉटिंग एवं निर्माण कार्य किए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश व अन्य द्वारा लालफाटक रोड स्थित रामेश्वरधाम कॉलोनी में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में भूखंडों का चिन्हांकन, सड़क और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं, ठाकुर महावीर सिंह व अन्य द्वारा थाना कैंट क्षेत्र में लगभग 7,000 वर्गमीटर भूमि पर भूखंड चिन्हांकन, सड़क, साइट ऑफिस एवं बाउंड्रीवाल का कार्य कर अवैध कॉलोनी का विकास कराया जा रहा था। इन अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण कार्य विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेंद्र द्विवेदी सहित प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।