सरदार पटेल केवल इतिहास नहीं, वे आज भी राष्ट्र चेतना के केंद्र हैं”: प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को बरेली में पार्टी द्वारा भारत रत्न, लौह पुरुष, और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बरेली, पीलीभीत, बदायूं व शाहजहांपुर के सभी जिला के सभी जनप्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, जिले के सभी विधानसभा और मंडल स्तर के संयोजकों, पदाधिकारियों एवं अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में आगामी “सरदार@150 यूनिटी मार्च अभियान” सहित पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं अन्य अभियानों और कार्यक्रमों की रूपरेखा, उद्देश्य और जनभागीदारी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री( संगठन) धर्मपाल सिंह ने सरदार पटेल के जीवन, व्यक्तित्व, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अनुपम योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा का यह अभियान सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल केवल इतिहास के महानायक नहीं, बल्कि आज भी भारत की राष्ट्रीय चेतना के केंद्र हैं। उन्होंने कहा, “अगर सरदार पटेल न होते तो आज भारत का नक्शा कुछ और होता। उन्होंने प्रशासनिक एकता, राष्ट्रीय अखंडता और सांस्कृतिक एकजुटता की नींव रखी, जिससे आज भारत विश्व में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।” अभियान की रूपरेखा और उद्देश्य प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर एक नवंबर से 25 नवम्बर तक पद यात्राएं निकाली जाएंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 8 किलोमीटर लंबी पद यात्राएँ निकाली जाएंगी। इन यात्राओं में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि, युवा, महिलाएँ, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी हो इसके लिए हमें योजना पूर्वक कार्य करना होगा। राष्ट्रीय एकता यात्रां मे प्रत्येक जिले से पाँच प्रतिनिधि, जिनमें दो युवा मोर्चा पदाधिकारी और तीन यूथ आइकॉन शामिल होंगे, सरदार पटेल जी के जन्मस्थान करमसद (गुजरात) से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय एकता यात्रा में भाग लेंगे। यह यात्रा सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का जीवंत प्रतीक होगी और युवाओं को उनके आदर्शों से जोड़ने का माध्यम बनेगी। धर्मपाल सिंह ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती (31अक्टूबर) के अवसर पर प्रत्येक जिले में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका शुभारंभ जिले में स्थापित सरदार पटेल जी की प्रतिमा से किया जाए। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं, किसानों, मजदूरों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करनी होगी। सांस्कृतिक और जनजागरण कार्यक्रम में अभियान के दौरान सभी बूथों पर सरदार पटेल जी के चित्र लगाकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी, ताकि नई पीढ़ी सरदार पटेल के आदर्शों, राष्ट्र निर्माण की भावना और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के माध्यम से सरदार पटेल की गौरवशाली स्मृति को विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया है। यह प्रतिमा भारत की एकता, संकल्प और सामर्थ्य की प्रतीक है। भाजपा सरकार ने सरदार पटेल के विचारों को व्यवहार में उतारते हुए “विकसित भारत – एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की दिशा में ठोस कार्य किया है। उन्होंने कहा कि माय भारत जैसे नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से युवा स्वयं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ रहे हैं। यह अभियान युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से ईमानदारी, दृढ़ निश्चय और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देगा। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, अभियान संयोजक एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रमुख उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाएगा, ताकि सरदार पटेल की एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचे। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्य्क्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार सक्सेना, बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, शाहजहांपुर सांसद अरुण सागर, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व बरेली जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ डी सी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, डॉ राघवेंद्र शर्मा, डॉ श्यामबिहारी लाल, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, बदायूं विधायक महेश गुप्ता, विधायक प्रवक्तानंद, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, आवला अध्य्क्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, बदायूं अध्य्क्ष राजीव गुप्ता, हर्षवर्धन आर्य, राकेश मिश्रा अनावा, पीलीभीत अध्य्क्ष संजीव प्रताप सिंह, शाहजहांपुर जिला अध्य्क्ष के सी मिश्रा, पवन शर्मा, रविन्द्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पूरण लाल लोधी, वीरपाल गंगवार, प्रभु दयाल लोधी, डॉ निर्भय गुर्जर, राहुल साहू, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, रामनिवास मौर्य, राहुल दीक्षित, रविन्द्र गुर्जर, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















































































