बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर होटल में शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर जिले के निगोही कस्बे के आजाद नगर निवासी फैय्याज पुत्र रियासत अली ने मोहल्ले की ही 16 वर्षीय बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा को झूठे प्रेमजाल में फंसाया। 26 अक्टूबर को वह उसे कॉस्मेटिक सामान दिलाने के बहाने बरेली लाया। यहाँ पीड़िता की जन्मतिथि बदलवाकर फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसी से होटल में कमरा बुक कराया। देर रात आरोपी ने छात्रा से शारीरिक शोषण किया। होटल कर्मचारियों को शक होने पर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बारादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 अक्टूबर को आरोपी फैय्याज को हरूनगला पुल के पास बिथरी-चैनपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए और उसकी कार सीज की गई। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब उसके मोबाइल की जांच कर अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश कर रही है।