बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के लाइनपार मठिया निवासी नमेअली का 10 वर्षीय पुत्र आयान दीपावली के पुराने बम के बारूद से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे फरीदपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक, 10 वर्षीय आयान घर के पास बकरी चराने गया था। उसके साथ दीपावली के पुराने बम भी थे जिन्हें उसने इकट्ठा कर रखा था। बकरी चराने के दौरान उसने बम खोलकर उसमें भरा बारूद निकाल लिया और उसमें आग लगा दी। तभी अचानक धमाका हो गया, जिससे आयान बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झुलसे बालक को तुरंत अस्पताल ले गए। फिलहाल आयान का इलाज जिला अस्पताल बरेली में चल रहा है।