बरेली। डोहरा रोड स्थित निशांत पटेल मेमोरियल स्पोर्ट्स स्टेडियम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य सासंद छत्रपाल सिंह गंगवार के साथ कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व सभी जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व महापौर एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय कुंवर सुभाष पटेल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित ‘श्रद्धांजलि सभा’ में सम्मिलित होकर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में बरेली के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ साथ उनके साथ संगठन में कार्य करने वाले बरेली के साथ अन्य जिलों से जनप्रतिनिधि पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सम्बन्धी मौजूद रहे।