बदायूं। आज बिल्सी तहसील के ग्राम रियोनाई मैं 1008 कुंडीय दिव्य लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की दर्जनों ग्रामों की महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लेकर यज्ञ की शोभा को बढ़ाया। कलश यात्रा दिव्य नाम योग साधना संघ गुरुदेव के गृह क्षेत्र से शुरू होकर बाबा कलसेन पर पहुँची। कालसन बाबा पर कलश में जल लेकर यात्रा गांव में भ्रमण किया। शिव मंदिर रियो नाई पर पहुंच कर कलश यात्रा का समापन हुआ। 29 अक्टूबर से नौ कुंडीय यज्ञ 9 नवंबर तक चलेगा तथा 9 नवंबर से 1008 कुंडी यज्ञ 11 नवंबर तक चलेगा 11 नवंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। भाकियू के रामाशंकर शंखधार ने किसान संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से 11 नवंबर की पूर्णाहुति में शामिल होकर यज्ञ का पुण्य लाभ कमाने की अपील की है।