बरेली। मौलाना तौकीर रजा की मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। वहीं उनके करीबी साथियों की फिजिकली अदालत में पेशी कराई गई। अदालत ने सुनवाई के बाद अगली तारीख 11 नवंबर तय की है। मौलाना तौकीर रजा पर 26 सितंबर को जुमा की नमाज के बाद बरेली में हुए बवाल भड़काने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा तौकीर रजा 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शन से जुड़े मुकदमे में भी आरोपी हैं। पुलिस और प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर यह मामला संवेदनशील माना जा रहा है। अदालत में अगली सुनवाई में आरोपियों की भूमिका और साक्ष्यों पर विस्तृत बहस हो सकती है।