बदायूं। भागीरथी गंगा मैया कछला घाट पर अंतिम संस्कार के हजारों रुपए अवैध वसूली को लेकर महात्मा मेेंंकू लाल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। महात्मा मैकूलाल ने कहा गंगा कछला घाट पर दोनों तरफ अंतिम संस्कार करने की परंपरा हिंदू रीति रिवाज से होती है जिसमें आज प्रदान करने के लिए वहां पर तैनात कर्मचारी द्वारा यह कार्य में अंतिम संस्कार करने वालों को कांदे की आग दी जाती है जिसका शुल्क के रूप में 2000हजार से लेकर₹5000हजार तक अवैध वसूली की जा रही है इस वसूली को लेकर अंतिम संस्कार स्थल पर निरंतर झगड़ा होते हैं गरीब मजदूरों को भी नहीं बक्शा जाता है महात्मा मेेंंकू लाल ने आज जिला अधिकारी महोदय से मुलाकात करके यह ज्ञापन सोपा है उन्होंने सदर एसडीएम व नगर पंचायत कछला से आग्रह किया है अंतिम संस्कार स्थल पर दोनों तरफ शुल्क के बोर्ड लगाए जाएं वी रशीद अंकित करके अंतिम संस्कार करने वालों की परिवारजनों को सोपी जाये अवैध वसूली करने वालों पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें महात्मा मेेंंकू लाल ने कहा अगर इस पर सिख करवाई नहीं हुई तो मैं गंगा तट पर अंतिम संस्कार स्थल पर बैठकर आंदोलन करूंगा