भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा
बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी सदर से मिला और उन्होंने ग्राम सभा गुरुपूरी विनायक पर तैनात लेखपाल की शिकायत उप जिला अधिकारी सदर महोदय से की जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने बताया कि गुरपुरी विनायक पर तैनात लेखपाल साहब घर बैठकर किसानों की फसल की सर्वे घर बैठ कर लेते हैं जिससे किसानों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिस किसान के खेत में धान खड़ा हुआ है उस खेत में लेखपाल साहब ने गन्ना भर रखा है और जिस खेत में किसान का गन्ना खड़ा है उसमें आलू भर रखे हैं अभी किसान के खेत में धान की कटाई चल रही है लेकिन लेखपाल साहब ने उस खेत में गन्ना दर्शा दिया जब किसान ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और सत्यापन कराने तहसील सदर में पहुंचा तो उसे पता चला कि आपका रकबा कम कर दिया गया है इसलिए धान पुरा नहीं तुल पाएगा इस तरह का कार्य लेखपाल कर रहे हैं और किसान परेशान हो रहा है जिन किसानों की सर्वे गलत चढा दी गई है उनकी सर्वे अति शीघ्र सही कराई जाए जिससे किसानों का धान सरकारी ग्रह केंद्र पर तुल सके तहसील अध्यक्ष जसवीर सिंह यादव जी ने कहा की दो बार तहसील दिवस में जिला अधिकारी महोदय को पूर्ति विभाग के भ्रष्टाचार का हो जाएगा लिखित शिकायत पत्र दिया गया है और जिसकी भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत की गई है उसी को दो बार तहसील दिवस में जिलाधिकारी महोदय पूर्ति विभाग के भ्रष्टाचार की लिखित शिकायती पत्र दिया गया है और जिस भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत की गई थी उसी को उसकी जांच करने के लिए दे दिया गया उसने झुठी जांच आख्या लगाकर चिट्ठी का निस्तारण कर दिया गया लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी यह आश्वासन दिलाते रहे कि दूसरे विभाग से जांच कराई जाएगी जिन राशन डीलरों की शिकायत की गई थी पूर्ति इंस्पेक्टर ने राशन डीलरों से आर्थिक साठ गांठ करके लोगों से लिखवा लिया और जांच आख्या प्रस्तुत कर दी गई अगर आईएस तरह से हेरा फेरी चलती रही तो संगठन जिला पूर्ति अधिकारी का घेराव कर कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेेगा पद निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल रहे सूरज पाल सिंह प्रताप सिंह हरिश पटेल हरबस पटेल जसवीर यादव वकील साहब बबलू यादव कलेक्टर सिंह यादव मुनेंद्र सिंह पटेल कमल गुप्ता पूनम गुप्ता राजपाल सिंह खान बहादुर अशोक कुमार सिंह मोहम्मद तारीख कल्लू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।




















































































