बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम वभिया निवासी कुंवर सिंह पुत्र स्वर्गीय लल्लू ने अपने बहनोई अवधेश पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना फरीदपुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से लिखित शिकायत की है। कुंवर सिंह ने बताया कि लगभग 15 वर्ष पूर्व अवधेश ने उन्हें जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी, जो मिस हो गई। इसके बाद वह डर के कारण पंजाब चले गए। इस बीच अवधेश ने कथित रूप से उन्हें मृत दिखाकर उनके पिता की जमीन उनकी मां लौंगश्री के नाम दर्ज करा ली और बाद में बहला-फुसलाकर अपने नाम विक्रय करा ली। पीड़ित के अनुसार 28 जून 2023 को अवधेश चार साथियों के साथ उनके घर आया और जबरन ले जाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध पर भाग गया। एक जुलाई को वह फिर पांच साथियों संग पहुंचा और धमकी दी कि “हम कुंवर सिंह को जबरन ले जाएंगे।” कुंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार थाने में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।