बरेली। सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी आज बरेली पहुंचे , इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पीडीए विरोधी करार दिया है जो पिछड़ों की दलितों की हित नहीं बल्कि अहित देखने वाली सरकार है जिसको जन-जन तक समझने के लिए हम पीडीएफ पंचायत कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा करते हुए राजकुमार भाटी ने कहा कि यह नियुक्तियां में षड्यंत्र रचते हैं पुलिस मुठभेड़ में सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि जितने भी एनकाउंटर हो रहे हैं वह सभी के सभी फर्जी एनकाउंटर हैं। भाटी ने कहा कि वह पीडीए के प्रचार के लिए 50 से अधिक विधानसभा को कवर कर चुके हैं इस मौके पर बिहार चुनाव पर बोलते हुए राजकुमार भाटी ने कहा कि बिहार में भाजपा का षड्यंत्र पूरी तरह से सफल हो चुका है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने वहां पर वोट काटने की राजनीति की वह लोगों को समझ आ गई है और अब मतदाता पूरी तरह से भाजपा के षड्यंत्र को समझ चुका है। बुलडोजर कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए भाटी ने कहा कि भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा अध्याय बुलडोजर कार्रवाई है जिसमें नियम कायदे को ताक में रखकर असहाय लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं दुकानें तोड़ी जा रही हैं और न्यायपालिका को पूरी तरह से दरकिनार किया गया । इस मौके पर भाटी ने प्रदेश में हो रहे एनकाउंटरों पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि वह सरकार से पूछना चाहते हैं कि जब भी कोई एनकाउंटर होता है तो उसके पैर में गोली क्यों लगती है और अगर वह मर जाता है तो उसके सर में या उसके सीने में गोली क्यों लगती है मतलब साफ है कि जो भी एनकाउंटर होता है वह पूरी तरह से फर्जी होता है। अलीगढ़ में मंदिरों में आई लव मोहम्मद लिखे जाने के मामले में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को जिम्मेदार माना उन्होंने कहा कि लोगों को दिमाग को भड़काने के लिए आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग मंदिरों पर जाकर इस तरह का कृत्य करते हैं और इल्जाम मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लगाया जाता।