बरेली। श्री गुरु गोविंद सिंह सभा सुभाष नगर गुरुद्वारा से रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया सुबह 10 बजे जो स्टेशन रोड कचहरी चौकी चौराहे से महिला थाना से संजय कमेटी हॉल से नगर निगम से होता हुआ पटेल चौक से होता हुआ चौकी चौराहा गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हुआ नगर कीर्तन में बाहर से आए गतका पार्टी जो रुद्रपुर से आई थी उन्होंने संगत को गतका दिखाकर दांतो तले उंगलियां दबाने पर मौजूद कर दिया नगर कीर्तन में गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे पंच प्यारे नगर निगम की शोभा बढ़ा रहे थे इसके साथ ही नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार सरदार नागपाल मनजीत सिंह हरप्रीत सिंह गोलू परविंदर पाल सिंह विक्की बग्गा आदि लोग उपस्थित रहे।