टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव बनने पर संजीव शर्मा का किया गया जोरदार स्वागत
बदायूं। गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों को अपने पद पर बने रहने एवं पदोन्नति में टी0ई0टी की अनिवार्यता के विरोध में देश भर के 10 से अधिक राज्यों के शिक्षक संगठनों ने शिक्षक हित में संघर्ष हेतु समन्वय स्थापित कर टीचर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का गठन कर पंजीकृत कराया गया। जिसके क्रम में गत दिवस दिल्ली में कांस्टीट्यूशनल क्लब में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक संपन्न हुई।

जिसमें जनपद के उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा को राष्ट्रीय सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। जिसके उपलक्ष्य में जनपद के शिक्षकों एवं शिक्षक संघ की पदाधिकारियों ने मालवीय अध्यापक आवास गृह पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय सचिव संजीव शर्मा का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। संजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों के सुरक्षा के लिए एवं शिक्षकों के शोषण के विरोध में जिले से लेकर प्रदेश स्तर और प्रदेश से लेकर राष्ट्र स्तर तक संघर्ष के लिए तत्पर है। इस नई दायित्व के लिए उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी को आश्वस्त किया कि वें राष्ट्रॉय सचिव पद के दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवंबर को शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति में टेट अनिवार्यता के फैसले के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन होगा। जिसमें देशभर के शिक्षक शामिल होंगे। उन्होंने समस्त शिक्षकों से महारैली में शत प्रतिशत प्रतिभागिता का आवाहन किया। इस दौरान जिला मंत्री उदयवीर सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव, तहसील प्रभारी अनुराग यादव, विनेश शर्मा, प्रीति राठौड़, कामिनी राठौर, श्वेता आर्य,वीणा राठौर, कुसुम, अरविंद दीक्षित, राजेश कुमार, संजय यादव, सुरेंद्र पटेल, रामसेवक वर्मा अरविंद यादव, योगेश शाक्य, मोहम्मद अराफात, केपी सिंह, प्रभात कुमार, विजय कौशिक, अभिषेक शर्मा, जितेंद्र कुमार, मोहित पाल, राधावल्लभ उपाध्याय, उजैर अहमद, जमाल अहमद, मुकेश कुमार, शिव ओम शर्मा समय तमाम पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।




















































































