बरेली। मीरगंज क्षेत्र की बहुउद्देशीय सहकारी समिति पर शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। धान की तौल न होने से नाराज किसानों ने समिति परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसानों का आरोप था कि समिति के कांटा इंचार्ज द्वारा धान में बीमारी बताकर तौलने से इंकार किया जा रहा है। किसानों ने कांटा इंचार्ज पर मनमानी और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में किसान जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे माहौल गर्मा गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने धान तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी उपज जल्द नहीं तौली गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।