बदायूं । भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित की जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा 6 अक्टूबर को मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March की शुरुआत की। यह भारत सरकार और MY Bharat की पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। डिजिटल चरण की शुरुआत 6 अक्टूबर को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की। इस चरण में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन और Sardar@150 Young Leaders Program शामिल हैं। 150 विजेताओं को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।