बदायूं। राष्ट्रीय स्मृति दिवस/राष्ट्रीय एकता दिवस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाये जाने के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन में बैड वादन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस शहीद स्मृति दिवस/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, इन्द्रजीत सिंह के पर्यवेक्षण में आज पुलिस परेड ग्राउण्ड में बने शहीद स्मारक स्थल पर, देश की रक्षा करते हुए कर्तव्य पथ पर अपने जीवन को बलिदान कर देने वाले पुलिसकर्मियो के सम्मान में बैण्ड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश की सेवा मे अपना सर्वस्य न्यौछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को याद किया गया। उनका अदम्य साहस और अतुल्यनीय त्याग हम सभी पुलिस कर्मियों के लिये प्रेणाश्रोत है। इस अवसर पर समस्त अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।