बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र मोहल्ला लोधी टोला की एक युवती को सात साल के प्रेम संबंध के बाद धोखा मिल गया। आरोप है कि शादी की बात आने पर लड़के पक्ष ने युवती के परिजनों से 10 लाख रुपए की मांग कर डाली। जब युवती के परिवार ने रकम देने से इंकार किया शनिवार की सुबह लड़की पहुंच गई लड़के के घर लड़के की मां ने युवती के साथ की मारपीट घर से निकाला और खा लिया जहर। युवती ने बताया मोहल्ला का ही रहने वाला कासिम पुत्र जाहिद से युवती 7 साल से प्यार करती थी दोनों में अच्छे प्रेम संबंध थे जब लड़के से शादी करने की बात कही तभी लड़के के परिवार बालों ने दस लाख रुपए की मांग कर दी लड़की बालों ने दस लाख देने से इनकार कर दिया लड़की का पिता बोला मेरी हैसियत नहीं है दस लाख कहा से दूंगा। बताया कि प्रेमी कासिम कुछ समय से दुबई में काम कर रहा है आजकल कासिम घर आया हुआ है शनिवार की सुबह युवती लड़के के घर पहुंच गई बोली शादी तुमसे ही करूंगी हमारा सात साल से प्यार चल रहा है में कही नहीं जाऊंगी तभी लड़के की मां ज़किया बी ने युवती की पिटाई कर दी और धक्का देकर घर से निकाल दिया तभी गुस्सा में आकर युवती ने चूहे मार दवा खा ली युवती की हालत बिगड़ने लगी तभी परिवार बालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।