बरेली। थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट की गई फोटो को सोशल मीडिया पर अनुचित रूप से वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, समीर सलमानी पुत्र नबी हसन निवासी ग्राम बैरमनगर, थाना शेरगढ़, जिला बरेली द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिट फोटो लगाई गई थी। उक्त फोटो वायरल होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया था। इस संबंध में थाना शेरगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर सलमानी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक आदित्य गौरव श्रीवास्तव, हेका जगवीर सिंह, थाना शेरगढ़ मौजूद थे।