बरेली । देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव पीपरा नानकार निवासी 55 वर्षीय महिला मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रतन लाल और बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव डंडिया निवासी 8 वर्षीय शिवम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।परिजनों ने बताया मुन्नी देवी भैयादूज पर अपने मायके जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव रमपुरा में भैयादूज करने अपने भाई ओमाचरन के घर गई थी शाम मोटरसाइकिल से घर वापस आ रही थी। मुन्नी देवी के साथ में उनकी लड़की राजेश्वरी का पुत्र 8 वर्षीय शिवम और एक रिश्तेदार मोटरसाइकिल चला रहा था साथ में था रास्ता में रिछा कस्बा के पास बकेनिया के पास ट्रक ने टक्कर मार दी मुन्नी देवी और शिवम की घटना स्थल पर मौत हो गई मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार बालों को सूचना दी और मुन्नी देवी , शिवम के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा , मोटरसाइकिल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है। टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया पुलिस ट्रक की तलाश कर रही हैं।