बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी 18 वर्षीय अभिषेक सागर पुत्र राजपाल अपनी नानी के घर से वापस आते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।मृतक के पिता राजपाल ने बताया भैयादूज के लिए अभिषेक सागर अपनी मां मंजू देवी को लेकर मोटरसाइकिल से उनके मायके गांव मेतरपुर थाना फरीदपुर छोड़ने गया था वापस आते समय रास्ता में फरीदपुर के गांव कंजा मोड के पास सामने से आ रही रॉन्ग साइड मोटरसाइकिल सवार ने अभिषेक सागर की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार दोनों फरार हो गए। अभिषेक गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल को अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई अभिषेक दो भाई और एक बहन थे भाई में छोटा था ।