बरेली। इनर व्हील क्लब बरेली ग्लो की सदस्याओं ने चार्टर अध्यक्ष डॉ. चारू मेहरोत्रा के नेतृत्व में केंद्रीय कारागार बरेली में भाई दूज का पर्व बड़ी भावनात्मकता के साथ मनाया। इस अवसर पर क्लब की सभी पदाधिकारी गणों ने महिला बंदियों को तिलक लगाया और मिठाइयां वितरित कीं।डॉ. चारू मेहरोत्रा ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भाई दूज केवल रक्षा के प्रतीक स्वरूप नहीं रहा, बल्कि अब यह उस हर व्यक्ति का उत्सव है जो किसी के जीवन में सुरक्षा, सहयोग और स्नेह का भाव रखता है।” उन्होंने बंदियों से यह वायदा लिया कि वे अपने शेष जीवन को अच्छा, सदुपयोगी और समाज के हित में व्यतीत करेंगी।क्लब की सचिव अलका मेहरोत्रा ने कहा कि जो बीत गया, उसे भुलाकर अब आपसी प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के साथ नया जीवन आरंभ करें। कार्यक्रम में रेनू शर्मा, बरखा गुप्ता, शिवानी और अनुष्का सहित कई सदस्याएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सह जेलर वंदना चौधरी ने इनर व्हील क्लब की सराहना करते हुए कहा कि व्यस्त त्यौहार के बीच भी इन सदस्याओं ने जेल आकर बंदियों संग पर्व मनाकर मानवता का संदेश दिया है।जेल अधीक्षक अविनाश चौहान ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में भावनात्मक दृश्य तब देखने को मिले जब कुछ बंदियों ने, जिनके परिजन वर्षों से मिलने नहीं आते, क्लब की सदस्याओं को जेल में अर्जित पैसों से “नेग” देने की कोशिश की। लेकिन सदस्याओं ने स्नेहपूर्वक कहा कि उन्हें पैसों की नहीं, बल्कि उनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद की आवश्यकता है।