बरेली। सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर कोटेदारों द्वारा कार्डधारकों को जबरन साबुन और वाशिंग पाउडर थोपे जाने की शिकायत सामने आई है। डॉ. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण समाज सेवा समिति ने इस संबंध में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।समिति का आरोप है कि कई दुकानदार कार्डधारकों को राशन के साथ घटिया गुणवत्ता का साबुन और वाशिंग पाउडर जबरदस्ती दे रहे हैं, जिनकी कीमत 60 से 100 रुपये तक वसूली जा रही है। जो उपभोक्ता यह सामग्री लेने से इनकार करते हैं, उन्हें छह से सात किलो तक कम राशन दिया जा रहा है। समिति ने कहा कि पहले से ही अधिकांश कोटेदार 1–2 किलो कम राशन देते हैं। अब जबरन अतिरिक्त सामान थोपकर गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है। गरीब उपभोक्ताओं के पास अतिरिक्त पैसे न होने पर वे मायूस होकर खाली हाथ लौट जाते हैं।समिति ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले में गंभीरता से जांच कर दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि गरीब कार्डधारकों को बिना जबरन वसूली के पूरा राशन मिल सके। शिकायत करने बालो में फुरकान शाकिब , मजहर खान , मुस्तकीम, आजम, आरिश, अफसर, मोहम्मद इमरान आदि मौजूद थे।