पीड़िता ने पति समेत छह के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट बिल्सी। दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की नगदी न देने पर गर्मवती विवाहिता को घर से निकाल दिया है। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदलपुर निवासी अंजली पुत्री हरिओम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका विवाह बीती 25 नवम्बर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उझानी थाना क्षेत्र के गांव वनगवां निवासी सोमप्रकाश पुत्र सुधीरपाल सिंह के साथ हुआ था। उक्त विवाह में मेरे पिता अन्य परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार सामान दिया था तथा विवाह में करीब पांच लाख रुपए खर्च किये थे। किन्तु ससुराल वाले शुरु से ही उसका पति सोमप्रकाश, सांस रानी, देवर प्रभाकर, जेठ अनुज उर्फ अन्नू, ससुर सुधीरपाल, ननद सुनैना पत्नी अंकित प्रार्थिनी को शुरु से ही कम दहेज लाने के ताने तथा एक बाइक एवं एक लाख रुपए नगदी की मांग करते चले आ रहे थे। सांस और पति मुझे जबरजस्ती गर्भपात कराने ले जा रहे थे। मुझे मारा पीटा तथा मैने अपने भाई को सूचना दी। भाई जब हमारे यहां आया तो सुरजीत के साथ मारपीट की। इसके बाद वह मायके पहुच गई। उक्त लोग बगैर बाइक और एक लाख रुपए दिए उसे रखना नहीं चाहते है। मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया तो सोमपाल की दूसरी जगह शादी करवा देगें। आज पु्लिस ने पीड़िता अंजलि की ओर से पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जिसके बाद आरोपियों में खासा हड़कंप मच गया है।