बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। थाना सीबीगंज पुलिस टीम ने 19 अक्टूबर 2025 को गश्त के दौरान पुन्नापुर चौराहे से अभियुक्ता हुस्नारा पत्नी नसीम खां निवासी ग्राम खतौला थाना सीबीगंज जिला बरेली को गिरफ्तार किया। घटना के अनुसार, 15 अक्टूबर को एनबीडब्ल्यू (गिरफ्तारी वारंट) तामील करने गई पुलिस टीम पर अभियुक्ता हुस्नारा सहित 7 नामजद और 3–4 अज्ञात महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए अभियुक्त नसीम को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर भगा दिया था और पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के संबंध में थाना सीबीगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्ता हुस्नारा ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा कि “मुझसे गलती हो गई, मुझे माफ कर दो।” गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह, व.उप निरीक्षक विपिन तोमर, कांस्टेबल विनीत कुमार और महिला कांस्टेबल पिंकी शामिल रहीं।