बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया नाजायज चाकू भी बरामद किया है। थाना प्रभारी चन्द्रप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपक बाबू पुत्र ईश्वरी प्रसाद, हुकुम सिंह पुत्र लाल सिंह, और रोनक पुत्र शेर सिंह, तीनों निवासी ग्राम नवदिया देहजब्ती थाना बिथरी चैनपुर को रंगरेज ढाबा के सामने हाईवे पर शाम करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गोपी पुत्र ईश्वरी प्रसाद को पदारथपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से करीब 5:30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। इन सभी अभियुक्तों पर थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा पंजिकृत दर्ज है। घटना 15 अक्तूबर को ग्राम रजऊ परसपुर मेले के दौरान हुई थी। शराब के गिलास गिरने के विवाद में अभियुक्तों ने अभिषेक कुमार पुत्र रामकिशन निवासी रजऊ परसपुर और उसके साथी विकास पुत्र लालाराम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए थे। घटना में अभिषेक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि विकास गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती है। विवेचना के दौरान अभियुक्तों की पहचान होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी राजन पुत्र ईश्वरी प्रसाद की तलाश जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रप्रकाश शुक्ल, उपनिरीक्षक अंकुर कुमार, पवन कुमार शर्मा, मनवीर कुमार, हेड कांस्टेबल जावेद आलम पासा, कांस्टेबल विजिल मलिक, सचिन मलिक और मुकुल चौधरी शामिल रहे।