उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली- आगरा हाइवे पर एक पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार ने आगे चल रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे आगे चल रहे बाइक सवार सड़क पर घिसटते चले गये।जिससे बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया।घायलों को सड़क पर लहूलुहान देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल दूसरे व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया। शुक्रवार की दोपहर दो बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहमू निवासी रामलाल (70) पुत्र मंगली राम कछला पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं।रामलाल दोपहर को पोस्ट ऑफिस से डाक लेकर गॉव के ही अनिल कुमार (60) पुत्र सोरन सिंह के साथ बाइक द्वारा ग्राम ज्योरा पारवारा डाक बांटने जा रहे थे।वह जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के बरेली-आगरा हाइवे पर कछला में एक पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार ट्क्कर मार दी।पीछे से बाइक में ट्क्कर लगने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर घिसटते चले गये और गंभीर रुप से घायल हो गये।राहगीरों ने घायलों को सड़क पर तड़पते देख घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां अनिल कुमार की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल पोस्टमैन रामलाल का प्राथमिक उपचार किया।वहीं बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया।