बरेली। कार्तिक कृष्ण पक्ष की रमा एकादशी पर शुक्रवार को श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में बाबा श्याम का दिव्य श्रंगार और भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। सुबह मंदिर में कलकत्ता और बैंगलोर से आए फूलों से बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार किया गया, जिसकी झलक देखने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। बाबा श्याम का दिव्य श्रंगार : मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि रमा एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम की श्रंगार सेवा रामबहादुर प्रजापति और इन्द्रेश ,बाबू किराना स्टोर की ओर से की गई। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की ऐसी अद्भुत कृपा है कि इस दरबार में दूर-दराज से भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। किसी को संतान सुख प्राप्त हुआ तो किसी को असाध्य रोग से मुक्ति, वहीं कुछ भक्तों को व्यापार में उन्नति और घरेलू संकटों से राहत मिली है। भजन संध्या में भक्त हुए भावविभोर श्रृंगार के बाद प्रसाद सेवा राजेश पटेल की ओर से की गई, जिसके बाद भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। भजन गायक अभिराज सिंह, मोहन दीवाना और प्रसिद्ध कलाकार मारुति शर्मा ने ऐसे भजन गाए कि पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया। जैसे ही भजन “श्याम तेरी बंसी पुकारे” गूंजा, भक्त खुद झूम उठे। महिला भजन गायिका प्रियंका चौहान और अक्षिता बाजपेयी ने भी अपने मधुर स्वर से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गुरु गणेश सरस्वती वंदना के साथ बाबा श्याम का ऐसा गुणगान हुआ कि हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया।संगीतकारों ने बांधा माहौल आरगन पर विशाल मौर्य, ढोलक पर सचिन और पैड पर अंकुर कश्यप ने सुर और ताल का ऐसा संगम प्रस्तुत किया कि संगीत और भक्ति का अद्भुत मेल देखने को मिला साउंड सेबा बिपिन कश्यप करते है।सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद इस मौके पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता अग्रवाल, अंकुर कक्कड़, अंकुश अग्रवाल, अनूप मिश्रा, भगवानदास, अभिषेक शर्मा, पुनीत मिश्रा, डॉली सक्सेना, रामबहादुर प्रजापति, इन्द्रेश जी और राजकुमार सहित सैकड़ों गणमान्य भक्त मौजूद रहे।